तहसील बख्शी का तालाब में भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के साथ किसानों ने प्रदर्शन किया। एसडीएम बीकेटी के खिलाफ किसानों का चल रहा तहसील में प्रदर्शन एसडीएम संतोष कुमार दरवाजा बंद कर खा रहे ऐसी की हवा गरीब फरियादी दरवाजे के बाहर खड़े लगा रहे न्याय की गुहार बीकेटी तहसील में चल रहे किसानों का धरना प्रदर्शन में किसानों ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप कहां एसडीएम साहब सरकारी आवास में ना रुकते है
और जब तहसील आते हैं तो दरवाजा बंद कर खनन और धारा 80 की फाइलों को करने में व्यस्त रहते हैं किसान दरवाजे के बाहर न्याय पाने के लिए दिख रहे परेशान किसानों का आरोप तहसील और भू माफियाओं के मिलीभगत से हो रहा है सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा बीकेटी एसडीएम नहीं सुनते गरीब किसान की फरियाद।
close
dear new user, for login please click on facebook button.
Film & Entertainment
Yogi's officer is overjoyed. ओवेरजॉयेड. योगी के अधिकारी मस्त जनता त्रस्त।
बाइट-कमलेश यादव(भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन )
Comments 0
No comments found