हाथरस मामले में परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी वाड्रा के साथ पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यहार किया जिससे योगी सरकार की काफी आलोचना हो रही है, जिस पर शिवसेना नेता संजय रावत ने भी कड़ी निंदा की है उनका कहना है कि इसका कोई भी समर्थन नहीं कर सकता आगे उन्होंने कहा की 'राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं। हमारे कांग्रेस के साथ मतभेद हो सकते हैं लेकिन कोई भी उनके साथ पुलिस के व्यवहार का समर्थन नहीं कर सकता है। उनके कॉलर को पकड़ा गया और उन्हें जमीन पर गिरा दिया गया। एक तरह से यह देश के लोकतंत्र का सामूहिक दुष्कर्म है।'
बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था, 'अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया गया और मुझे जमीन पर फेंक दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या केवल मोदी जी इस देश में चल सकते हैं? एक सामान्य व्यक्ति नहीं चल सकता है? हमारे वाहन को रोक दिया गया, इसलिए हमने चलना शुरू किया।'
तो वही आज महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं। गांधी जयंती की शुभकामनाएं।'