पुलिस ने पकड़ा 55 लाख का गाँजा, कंटेनर में चेम्बर बनाकर छुपाकर ले जा रहे थे उड़ीसा से फरीदाबाद
खबर यूपी के चंदौली से है...... यहां अलीनगर पुलिस ने अंतर प्रांतीय गांजा तस्कर गैंग के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । कंटेनर से उड़ीसा से फरीदाबाद ले जाए जा रहे हैं लगभग 3 कुंटल गांजा को भी बरामद करने में सफलता हासिल की । गांजे की खेप कंटेनर में एक गुप्त चेंबर बनाकर उसमें छुपाया गया था । दोनों आरोपी हरियाणा के जींद इलाके के निवासी बताए गए हैं । पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मार्किट में बरामद गांजे की कीमत ₹55 लाख रुपये है ।
दरअसल मुंबई ड्रग रैकेट मामले के खुलासे के बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में मुखबिर की सूचना पर अलीनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे 2 से सिंघीताली गांव के पास एक कंटेनर को पकड़ा । जिसमें गुप्त चेम्बर बनाकर 54 बंडल बनाकर छुपाया गया था । पूरे गाजे का वजन 2 क्विंटल 80 किलो 800 ग्राम था । पुलिस टीम ने कंटेनर को कब्जे में लिया और कंटेनर सवार दो तस्करों को थाने ले आई । पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की गांजे की खेप उड़ीसा से लेकर फरीदाबाद जा रहे थे । वहां एक व्यक्ति गांजे की खेप सौपनी थी । पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया अंतरराज्यीय सीमा होने के कारण चंदौली में पुलिस लगातार सतर्क है और मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में सफलता मिली है । बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ₹55 बताई गई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने फरीदाबाद में जिसको गांजा सप्लाई करना था उसके बारे में पूरी जानकारी दी है । चंदौली पुलिस का प्रयास है की गाजा तस्कर के चेन को थोड़ा जा सके और आरोपियों को जेल भेजा जा सके ।
close
dear new user, for login please click on facebook button.
News & Politics
Police caught 55 lakh hemp पुलिस ने पकड़ा 55 लाख का गाँजा
खबर यूपी के चंदौली से है...... यहां अलीनगर पुलिस ने अंतर प्रांतीय गांजा तस्कर गैंग के दो सदस्यों को पकड़न..
Comments 0
No comments found