भोपाल के प्यारे मियां के खिलाफ शाहपुरा थाने में दर्ज हुए नाबालिगों से यौन शोषण के मामले में भोपाल शाहपुरा पुलिस इंदौर के लालाराम नगर स्थित प्यारे मियां के बंगले पर तहकीकात करने पहुंची यहां पर पुलिस चारों नाबालिक पीड़ितों को लेकर पहुंचे पुलिस ने बंगले में तकरीबन 3 घंटे तक इन्वेस्टिगेशन किया जिसके तहत पूरे बंगले की वीडियोग्राफी की गई । वही युवतियों से बंगले के एक एक कोने पर पुलिस ने ले जाकर तहकीकात करवाई क्योंकि इन युवतियों को कई मर्तबा प्यारे मियां इंदौर लेकर आता था और रात भर रुक कर यही अय्याशी करता था । फिलहाल पुलिस ने बंगले में लगे सीसीटीवी फुटेज के डीवीआर को जप्त किया है और बंगले के प्रथम तल पर बने शटर को तोड़कर अंदर बने केबिन की तरह दिखने वाले हॉल की भी तलाशी की है । भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस के डीएसपी हिमानी सोनी की टीम यहां पर इन्वेस्टिगेशन करने पहुंची डीएसपी के मुताबिक पूरे बंगले की वीडियोग्राफी कराई गई है शाहपुरा स्थित मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन करने पहुंची है ।
close
dear new user, for login please click on facebook button.
News & Politics
Bhopal police investigated Pyare Mian's bungalow in Indore | भोपाल पुलिस ने इंदौर में प्यारे मियां के बंगले पर छानबीन की..
Comments 0
No comments found