नौसढ़ चैराहे पर 101 बोरी पकड़ी गई प्रतिबंधित पॉलिथिन, अगरबत्ती के बिल पर लाया जा रहा प्रतिबंधित पॉलीथिन
प्रवर्तन दल की टीम ने नौसढ़ चैराहे पर पकड़ा 101 बोरी प्रतिबंधित पॉलिथिन ,अगरबत्ती के बिल पर लाया प्रतिबंधित पॉलीथिन को गाजियाबाद से लाया जा रहा था गोरखपुर।
आप को बता दें कि गाजियाबाद से गोरखपुर लाई जा रही प्रतिबंधित पॉलिथीन खेप को नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने देर रात मुखबिर की सूचना गोरखपुर के नौसढ़ चैराहे पर पिकअप से ले जारहे प्रतिबंधित पॉलीथिन को पकड़ा .जब पिकअप की तलासी ली गई तो उसमें 101 बोरी प्रतिबंधित पॉलिथिन पाई गई.
जब पूछताछ हुई तो पता चला कि 101 प्रतिबंधित पॉलीथिन 113 बंडल अगर बत्ती के के बिल पे गाजियाबाद से गोरखपुर में खपाने के लिए लाया गया.प्रतिबंधित पॉलीथिन के साथ पिकअप और पिकअप ड्राइवर भी नगर निगम प्रवर्तन दल टीम के कब्जे में है.
पिकअप के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है ड्राइवर ने मालिक का नाम भी बता दिया ह
बीओ...कर्नल सीपी सिंह कहना है कि बहुत जल्द कुछ बड़ा होने वाला है जिससे बहुत हद तक प्रतिबंधित पॉलीथिन के उत्पादन पर विराम लगेगा।