जबलपुर रांझी थाना अंतर्गत पक्कड़ बाबा निवासी 19 वर्षीय युवक अभिषेक कोल को चाकू से हमला कर अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी।।
युवक की लाश मर्घटाई मोहल्ले के पास सड़क किनारे सुबह गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों को मिली थी। मामले की पुलिस मैं अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने जिसमें अंधी हत्या का खुलासा करते हुए मृतक का अभिषेक कोल की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार पकड़े गए आरोपी आकाश झारिया उम्र 22 वर्ष जो की रांझी मस्ताना चौक और उसका साथी गिरीश विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष बड़ा पत्थर निवासी ने पुलिस को बताया कि 6 सितंबर को आकाश झरिया का जन्मदिन था। आकाश और गिरीश एक मकान के पास बैठ कर के शराब पी रहे थे तभी मृतक अभिषेक वहां पहुंच गया इसके बाद तीनों शराब पीने लगे। शराब पीने के बाद तीनों बाइक में घूमते हुए मड़ई पहुंचे इसके बाद अभिषेक कोल गिरीश से ₹10 हजार की मांग करने लगा और आकाश से अपनी प्रेमिका से मिलवाने को कहने लगा। वह इस बात को सुनते ही आकाश झरिया को गुस्सा आया और उसने अपने दोस्त गिरीश के साथ मिल कर चाकू से हमला कर दिया जिससे अभिषेक की मौत हो गई